Abua Awas Yojana Jharkhand Online Form 2024 : झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी ने अपने राज्य के 8 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए अबूआ आवास योजना चलाई है। देश के 77th बे स्वतंत्रता दिवस पर श्री हेमन्त सोरेन जी ने 8 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए अबुअ आवास योजना चलाई है। जो परिवार प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी ने ऐसे परिवारों को पक्के मकान बनाने की योजना चलाई है जिसमे किसी भी जाति, वर्ग, या धर्म के लोग लाभ ले सकते हैं। अब झारखंड राज्य के हर परिवार के पास 3 कमरों का पक्का मकान होगा कोई भी परिवार बिना मकान ओर कच्चे मकानों में नही रहेगा ।
Abua Awas Yojana Jharkhand Online form Profit 2024 | अबुआ आवास योजना के लाभ एवं विशेषताएं 2024
श्री हेमन्त सोरेन जी झारखंड सरकार अपने खर्चे पर ये सब कर रही हैं | 3 चरणों में 8 लाख गरीब परिवारों को आबूआ आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। 2026 तक ये सभी गरीब परिवारों के पास 3 कमरों का पक्का मकान होगा। आबुआ आवास योजना में 15 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जायेगे। पंजीकरण के बाद जिस स्थान पर आवास बनाया जायेगा उस स्थान का जियो टैक किया जाएगा उसके बाद ही आवास की मंजूरी दी जाएगी। साथ ही आबुअ आवास योजना की पहली किस्त जारी की जाएगी।
आबुआ आवास योजना के लाभार्थी को 2 लाख रुपए,4 अलग अलग किस्तों में दिए जायेगे। प्रथम किस्त मे संपूर्ण राशि का 15% यानि 30, हजार रुपए दिए जाएंगे। दूसरी किस्त मे 50 हजार रुपए, तीसरी किस्त मे 1 लाख रुपए तथा चौथी किस्त 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।
विधवा महिला, तलाक शुदा औरत, या third gender को छोड़ कर, मकान के लिए पैसे सिर्फ महिला लाभार्थी को ही दिया जायेगा।
*झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने abuaa आवास योजना राज्य के ऐसे गरीब परिवारों को पक्के मकान के लिए चलाई है जो पक्का मकान बनाने में असमर्थ है। इस योजना का उद्देश राज्य को मजबूत और सभी को रोटी कपड़ा और मकान के लिए प्रेसान ना होना पड़े ।
Also Read : पीएम आवास योजना 2024 ऑनलाइन फॉर्म Elegibilty Doucuments
Abua Awas Yojana Jharkhand Apply 2024 | झारखंड Abua आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें
झारखंड राज्य के स्थापना दिवस 15 नवंबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकर्म शुरू हो गया है।
झारखंड के सभी उपायुक्त को आदेश दे दिए गए हैं इस आदेश के अनुसार हर पचायत में , आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकर्म में एक तारीक निर्धारित किया गया है हर जिले मे अलग अलग तारीक को कार्यकर्म रखा गया है। आपकी पंचायत में यह कार्यक्रम कब किस तारीख को रखा गया है इसकी जानकारी आप अपनी पंचायत के जनप्रतिनिधि से ले सकते है। इस पंचायत में आप Abua आवास योजना के साथ साथ और भी योजनाओं का लाभ ले सकते है। दूसरी योजनाओं के लिए भी फार्म भर सकते है।
आबुआ आवास योजना मे आवेदन करने के लिए आपको ये दो पेज की फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर कलम से भरना है और आवेदक के हस्ताक्षर करके तथा इस फार्म के साथ लगने वाले सभी जरूरी कागजात लगा कर, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकर्म में देना होगा। ऑनलाइन ऑपरेटर द्वारा आपका फार्म इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर सम्मति हो जाएगा
जल्द ही इसकी एक ऑफिशियल वेबसाइट बन जाएगी जिससे आप कही से भी ऑनलाइन फार्म भर सकते है।
Abua Awas Yojana Jharkhand Eligibilty | आबुआ आवास योजना के लिए पात्रता
- झारखंड राज्य का स्थाई नागरिक होना चाहिए
- जिन परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ नही मिला है वह इस योजना के पात्र होगे।
- गरीब और अति गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा जो जुग्गी झोपड़ी में रहते हैं।
आबुआ आवास योजना के लिए कोन कोन पात्र नहीं है
- जिस किसी को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है वह इस योजना का लाभ नही ले सकते।
- सरकारी नौकरी बाला इस योजना का लाभ नही ले सकते।
- किसी भी तरह का टैक्स देने बाला इस योजना का लाभ नही ले सकते।
- जिनके पास 2.5 एकड़ से अधिक भूमि है इस योजना का लाभ नही ले सकते।
- जिन घरों में ac,cooler, या फ्रिज है, इस योजना का लाभ नही ले सकते हैं।
Abua Awas Yojana Jharkhand 2024 Documents | आबुआ आवास योजना में जरुरी कागजात
- आवेदक झारखंड राज्य का स्थाई नागरिक होना चाहिए
- आधार कार्ड
- बैंक खाता (आधार कार्ड mobile number से लिंक)
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- जमीन,या, प्लाट के जरूरी कागजात
- राशन कार्ड (हरा, पीला, लाल) कोई भी एक
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जॉब कार्ड नंबर
आबुआ आवास योजना को और अच्छे से समझने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत अध्यक्ष से मिल सकते हैं सारी जानकारी आपको बही से मिलेगी।
Abua Awas Yojana PDF Form Download 2024
अबुआ आवास योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे सारी जानकारी दी गयी है केस आपको abua awas yojana jharkhand फॉर्म की pdf को डाउनलोड कर सकते है नीचे आपको डाउनलोड करने के लिए लिंक दी गयी है
Abua Awas Yojana Jharkhand PDF form Download CLICK HERE
Abua Awas Yojana Jharkhand 2024 List Download
- सबसे पहले आपको झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Abua Awas Yojana” का लिंक देखने को मिल जाएगी
- इसके बाद आपको उस लिंक पे क्लिक करेंगे तो नया पेज खुल जायेगा
- फिर आपको Abua Awas Yojana 2024 list की लिंक मिल जाएगी
- फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल के आ जायेगा
- फिर आपको उस फॉर्म में आधार नंबर नाम और जिला भरना होगा
- फिर सभी जानकारी को अच्छी तरह देखने के बाद SUMIT पे क्लिक करे
Ghar nahi he kisi or ka ghar me rahta he