Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Registration Documents List Last Date PDF Download 2024 | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन 2024

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Registration Documents List Last Date PDF Download 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

भारत एक करोड़ों की जनसंख्या बाला देश है ।
जिसमे सबसे ज्यादा जनसंख्या युवाओं की है ।
भारत में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हैं।
पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार हैं कितने शर्म और अफसोस कि बात है अगर देश का युवा कुछ करता नही है घर में बेकार बेरोजगार बैठा है तो क्या हो इस देश का ।
हर देश की शक्ति रीड की हड्डी उस देश का युवा ही होता है।
ऐसे ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और स्वावलंबी बनाने के लिए बिहार सरकार ने एक योजना चलाई है जिसका नाम है मुख्यमंत्री उधमी योजना ।

 बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को बनाने का क्या उद्देश है | Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Aim 2024

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एक कल्याणकारी योजना है जिसमे पढ़े लिखे युवाओं को व्यवसाय करने के लिए बिहार सरकार द्वारा पैसा दिया जाता है क्युकी देश का युवा पीढ़ी जब तरक्की करेगा तो देश तरक्की करेगा।

इस योजना में युवाओं को व्यवसाय करने के लिए पैसा दिया जाता है जिससे वह अपना खुद का व्यवसाय करे और अपने आस पास के लोगों को रोजगार दे सके ।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से एक व्यक्ति व्यवसाय करता है लेकिन वो चार लोगो को रोजगार भी देता है इसीलिए इस योजना को कल्याणकारी योजना कहा जाता हैं जिसमे अपना तो भला होगा ही साथ में दूसरो को भी कमाने का जरिया मिले ।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ क्या क्या है। Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Profit

  • इस योजना में आपको विहार सरकार 10,00000 लाख रुपए तक का लोन देती ।
  • जिसमे 50% पैसा आपका माफ कर दिया जाएगा।
  • आपको सिर्फ 50% पैसा वापिस करना सात साल में।
  • 50%पैसा का ब्याज सिर्फ 1% देना होगा ।
  • महिलाओं और विकलांगो को कोई ब्याज nhi देना होगा।
  • विहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी है।
  • एक अच्छी सरकार बही होती है जो अपने राज्य के युवाओं की समस्या को समझे और उसका हल निकाले ।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्रता क्या क्या है।

  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने वाले की उम्र 18,से 50 साल के बीच होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने वाले को कम से कम 12 कक्षा पास हो
  • 10 क्लास या आईआईटी या और कोई डिप्लोमा कोर्स पूरा किया हो
  • इस योजना में आवेदन करने वाला विहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • सबसे ज्यादा जरूरी वह बेरोजगार होना चाहिए
  • नौकरी करने वाले इस योजना का लाभ नही उठा सकते हैं
  • परिवार का एक ही सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है
  • इस योजना में विकलांग और महिलाएं भी आवेदन कर सकती है
  • इस योजना में किसी भी जाति और वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।

 

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना PDF डाउनलोड | Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana PDF Download

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना हाल ही में सरकार ने इस योजना की सुरवात की है इस योजना में सरकार पढ़े लिखे लोगो को व्यबसाये डालने की लिए 10 लाख रुपये दे रही है और उद्यमी विभाग के जरिये दी जाने बाली कुछ परियोजनाओं में दी जाने बाली की लिस्ट आप pdf में डाउनलोड कर सकते है  

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना PDF Download  Click Here 

Also Read : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 3rd राउंड तारीक | Mukhyamantri Ladli Behan Yojana 3rd Round Date

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात क्या क्या है।

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता
  • बिहार का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • बारहवी कक्षा का प्रमाण पत्र
  • इंटर का ओरिजनल मार्क शीट।
Important
सारे कागजात स्कैन करके, साथ ही स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर,और फोटो स्कैन करके अपलोड करना है ऑनलाइन आवेदन करते समय।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है | How to Apply Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
https//udyai.bihar.gov.in इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है।
वेबसाइट पर आपको एजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
इसमें आपको फर्स्ट नेम,लास्ट नेम, ईमेल आईडी डालना ,
न्यू व्यवसाय में येस सेलेक्ट करना है।
उसके बाद आपको जेंडर भरना है, मोबाइल नंबर डालना है,आधार कार्ड नंबर डालना है। आवेदन का प्रकार डालना है। इसमें आपका जाति डालना है।

जो मोबाइल नंबर आप डाल रहे हैं वो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

  • इसके बाद आपको ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • ओटीपी सत्यापित करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • अब आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • इसमें आपको अपना आधार नंबर और पासवर्ड डालना है आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आ गया होगा वही डालना है।
  • जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करते हैं ओटीपी सत्यापित करने का ऑप्शन है।
  • ओटीपी डालने के बाद सत्यापित करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी देना है।
  • सबसे पहले जन्म तारीख,फिर पिता का नाम,इसके बाद दिव्यांग है या नहीं,इसके बाद आपको अपना पूरा स्थाई पता डालना है।  इसके बाद आपको जाति डालनाहै
  • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी डालनी होगी किस वर्ग से हैं,
  • इसके बाद आपको सेव पर क्लिक करना है।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना शिक्षा के बारे में जानकारी देनी है।

सबसे पहले, दसवीं भरना है।
किस बोर्ड से किया है ।
रोल नम्बर।
साल ।
विषय।

  • इसके बाद आपको जोड़े पर क्लिक करना है आपके एजुकेशन का डिटेल जुड़ जाएगा ।
  • अब आपको 12th का जानकारी भरना है।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको परियोजना का विवरण देना होगा।
  • यहां पर आपको तीन कैटेगरी दिखाई देगा।
  • A , इस कैटेगरी में सबसे अच्छी परियोजना को रखा है।
    जिनकी मांग मार्केट में सबसे ज्यादा है ।
    इसमें 23 परियोजना है जिसके लिए 5000 लाभार्थी होगे।
    जैसे, मशाला उत्पादन, बेकरी, ऑयल मिल,आदि।
  • B , इस कैटेगरी में ऐसी परियोजनाओं को रखा है जिनकी मांग मार्केट में मध्यम हो , इसमें भी 23 परियोजनाएं है जिसमे 3200 लाभार्थी होगे।
    जैसे, पोलेट्री फीड,कॉपी, फाइल, ड्राइक्लीनिंग आदि।
  • C, इस कैटेगरी में सबसे कम यूज बाली परियोजनाओं को रखा गया है 12 परियोजना है जिसके 747 लाभार्थी होगे।
    जैसे, शहद निर्माण कार्य में लगने बाली रिंग।आदि।
  • इसके बाद आपको कैटेगरी सेलेक्ट करना है,इसके बाद परियोजना भरना है,इसके बाद वीडियो देखना का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको अपनी परियोजना की जानकारी मिल जाएगी
  • इसके बाद परियोजना लगाने का स्थान अपना है या किराए का डिटेल भरे
  • एक बार परियोजना सलेक्ट करने पर आप बदल nhi sakte है
  • इसके बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
  • जाति प्रमाण पत्द
  • सवीं कक्षा का प्रमाण पत्
  • 12th ka प्रमाण पत्अ
  • दर qualifiacation प्रमाण पत्र (अगर किया हो तो
  • आवासीय प्रमाण पत्ला
  • इव फोट
  • हस्ताक्ष
  • एनी एक्सपीरियंस प्रमाण पत्र,,(अगर है तो
  • इसके बाद समिट पर क्लिक करने से पहले पूरा जानकारी चेक करले दोबारा सुधारा नही जायगा
  • अब समिट पर क्लिक करना है
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन हो गया है।

धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Registration Documents List Last Date PDF Download 2024 | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन 2024”

Leave a Comment