NMMS scholarship 2024-25: सरकार छात्र-छात्राओं को ऐसे दे रही ₹12000, पात्रता जानकर करें आवेदन

NMMS scholarship 2024-25: नमस्कार दोस्तों स्वागत है, ऑनलाइन पीएम योजना डॉट कॉम पर! आज के समय शिक्षा हर व्यक्ति के लिए एक बुनियादी चीज है। जिससे अगर व्यक्ति ने अपनी पढ़ाई लिखाई अच्छे ढंग से नहीं किया कर पाया है। तो आगे चलकर जीवन में पीछे जाता है। देश में ऐसे लाखों की संख्या में मेधावी छात्र-छात्राएं हैं। जो हर हालत में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। परेशानी तब आ जाती है जब पारिवारिक आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है। माता-पिता को पढ़ाई जैसे जरूरी कामकाज के लिए कड़ी मेहनत कर पैसा कमाना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश में ऐसे कई संस्थान और सरकारें हैं जो गरीब जन के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका देती है। यहां पर विभिन्न तरह की स्कॉलरशिप संचालित की जा रही है। यह 8वीं से शुरु होकर 12वीं तक के क्लास के लिए आर्थिक मदद मिलती है। बल्कि हॉयर एजुकेशन के लिए भी लाखों रुपए की छात्रवृत्ति यानी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। हम यहां पर ऐसी छात्रवृत्ति की जानकारी लाए है, जिसके लिए अगर आप के घर में कोई स्टूडेंट पढ़ रहा हैं, तो आवेदन कर लाभ उठा सकता हैं। हालांकि यहां पर छात्रवृत्ति के बारे में जरुरी पूरी जानकारी को पढ़ें लें।

NMMS scholarship 2024-2025: Overviews

योजना का नामNMMS scholarship 2024
संचालन करने वाली सरकारकेंन्द्र सरकार
लाभार्थीपढाई करने वाले स्टूडेंट
उद्देश्यएजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप
आधिकारिक वेबसाइटNMMS scholarship 2024

 

आजकल के महंगाई के जीवन यापन करना काफी महंगा हो गया है। माता पिता के लिए अपने बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई तरह की परेशानी उठानी पड़ते हैं। जब आय कम हो और बच्चे मेधावी होते हुए शिक्षा पढ़ाई के क्षेत्र में पीछे रह जाए तो यहां पर लोगों की चिंताएं और बढ़ जाती है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए मदद मिल जाए तो आपके लिए जबरदस्त साबित हो सकता है।

NMMS scholarship 2024-2025 की जानकारी

दरअसल हम यहां पर बात कर रहे है। भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा संचालित होने वाली एनएमएमएस स्कॉलरशिप (NMMS scholarship 2024) के बारे में। एनएमएमएस स्कॉलरशिप का फुल फॉर्म  नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (National Means Cum Merit Scholarship) है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 8वीं के पात्र स्टूडेंट को सालाना कुल 1,00,000 एनएमएमएस स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) प्रदान की जाती हैं। हालांकि इस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कर परीक्षा में बैठना पड़ता है। जिससे एनएमएमएस परीक्षा राज्य स्तर पर एससीईआरटी या शिक्षा विभागों द्वारा ऑफ़लाइन के माध्यम आयोजित की जाती है। हम यहां पर आप को एनएमएमएस स्कॉलरशिप के बारे में हर जरुरी जानकारी दे रहे है, जिससे आप समय से आवेदन कर पाएं।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए आवेदन शुरु है, जिससे आप को अपने राज्य के बताए गए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। हम ने यहां पर विभिन्न राज्यों NMMS scholarship के लिंक दिए है, जिससे आप का राज्य में जब आवेधन शुरु तो तुरंत आवेदन कर पाएं।

Read More:-Bihar Startup Policy 2024: बिहार सरकार बिना ब्याज दे रही है 10 लाख का फंड, ऐसे करें रजिस्ट्रेशनBPL Ration Card Loan 2024: सरकार दे रही 10 लाख तक का लोन, देखें योग्यता और आवेदन का तरीका 

NMMS scholarship 2024-25 के लिए पात्रता मानदंड

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 योजना में आवेदन करने के लिए आपको पात्रता मापदंड के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। जिससे आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट ना हो और आवेदन स्वीकार किया जाए।

  • एनएमएमएस स्कॉलरशिप की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र 8वीं कक्षा में 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले स्टूडेंट के परिवार की कुल सालाना आय 3,50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • स्कॉलरशिप में आवेदन करने वाले छात्र भारत में पढ़ रहे हैं तो ही आवेदन कर सकते हैं।
  • जो छात्र आठवीं की परीक्षा 2024 में पास कर चुके हैं तो इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के पात्र हैं।
  • 10वी में स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्रों को कक्षा 9 पास आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर कोई स्टूडेंट11 में स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन करता हैं, तो कक्षा 10 में 60% अंक होना चाहिए।
  • तो वही 12वीं कक्षा में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कक्षा 11वीं पास होना आवश्यक है।
  • एनवीएस, केवीएस, सैनिक स्कूल या प्राईवेट स्कूलों के छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं हैं।
  • राज्य सरकार के संस्थानों द्वारा संचालित बोर्डिंग या आवासीय संस्थानों में नामांकित छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं।

NMMS scholarship 2024-25 में कैसे करें आवेदन

जैसे की आप यहां पर अगर उत्तर प्रदेश में रहते हैं, जिससे आफ ने पात्रता शर्ते जान लीं हैं, तो छात्रवृत्ति पाने करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए पंजीकरण 20 सितंबर तक कर सकते हैं। ऐसे जो भी छात्र आवेदन करने का सोच रहे हैं, तो ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.entdata.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

आप को बता दें कि परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को करवाया जाएगा। हालांकि यहां पर और राज्य के निवासी छात्रों के नीचे छात्रवृत्ति पाने के लिए अगर पंजीकरण करना चाहते हैं। तो अपने राज्य के अनुसार बताई गई बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

राज्य

आधिकारिक वेबसाइट

एनएमएमएस ओडिशा

ntse.scertodisha.nic.in

एनएमएमएस बिहार

scholarships.gov.in

एनएमएमएस पश्चिम बंगाल

scholarships.wbsed.gov.in

एनएमएमएस हरियाणा

scertharyana.gov.in

एनएमएमएस छत्तीसगढ़

scert.cg.gov.in

एनएमएमएस उत्तराखंड

scert.uk.gov.in

एनएमएमएस मध्य प्रदेश

mponline.gov.in

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश

examregulatoryauthorityup.in

एनएमएमएस दिल्ली

edudel.nic.in

एनएमएमएस हिमाचल प्रदेश

himachalservices.nic.in/

एनएमएमएस महाराष्ट्र

www.mscepune.in

एनएमएमएस पंजाब

ssapunjab.org

एनएमएमएस गुजरात

sebexam.org

NMM S scholarship 2024-25 परीक्षा पैटर्न

जो छात्र एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा में आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो परीक्षा पैटर्न के बारे में जान लें क्योंकि यहां पर परीक्षा में उत्तीर्ण करेंगे और मेरिट सूची में चयनित होंगे, तभी स्कॉलरशिप के हकदार होगें। जिससे छात्रों को सलाह दी जाती है, कि एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा पैटर्न का विस्तार से अध्ययन करना चाहिए। 

एनएमएमएस परीक्षा को दो भागों मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) और शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) में हो रही है,जिसके MAT में  तर्क और गहन चिंतन क्षमता का परीक्षण से संबधित प्रश्न होगें। वहीं SAT में फिजिक्स, सोशल साइंस और गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। यहां पर दोनों पेपर 90 मिनट का होता है और ये 90-90 अंक के होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment