पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है कैसे करे Online Apply 2024 | PM Vishwakarma Yojana New Online Apply Rules 2024

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना नए नियम | PM Vishwakarma Yojana New Rules

पीएम विश्वकर्मा योजना ( PM Vishwakarma Yojana online apply )में अगर आपने फार्म भर दिया है या भरने वाले हैं तो आप ये जान लीजिए कि सरकार ने नए नियम लागू किए हैं जिसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है। प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना अब तक कि दूसरी सबसे ज्यादा फार्म भरने बाली योजना है जिसमे अब तक 1करोड़ 89 lack  फार्म भरे जा चुके है अभी और भी फार्म भरने है
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना द्वारा 18 प्रकार के काम करने वाले कामगार जैसे, दर्जी, शिल्पकार, राजमिष्ट्री, मछली का जाल बनाने वाले, खिलौना बनाने वाले, कुम्हार, आदि किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर मुफ्त में फार्म भर सकते है इसके लिए आपको कोई सुल्क या फीस नहीं देनी होगी सरकार की तरफ से ये योजना बिलकुल फ्री है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जरुरी कागजात | PM Vishwakarma Yojana Document

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना किसको मिलेगा लाभ | PM Vishwakarma Yojana Profit

  • किसी भी परिवार का एक ही सदस्य ये फार्म भर सकता है
  • सरकारी नौकरी वाले परिवार को इसका लाभ नही मिलेगा
  • यदि आपके परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में है तो उसके परिवार के किसी भी व्यक्ति को इसका लाभ नही मिलेगा
  • इस योजना में आपको 15000 रुपए 20 दिन का ट्रेनिंग
  • ट्रेनिंग के दौरान डेली का 500 रुपए और आने जाने का किराया भी मिलेगा

अब तक प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना द्वारा 80 लाख  लोगो को इस योजना का लाभ मिल चुका
लोगो को ट्रेनिंग मिल गई है और साथ ही प्रमाण पत्र भी मिल गया है सरकार द्वारा

PM Vishwakarma Yojana Online Last Date 2024

PM Vishwakarma Yojana की अभी तक आधिकारिक तौर पे कोई लास्ट Date का नोटिस नहीं आया और बताया जा रहा है की अभी ये योजना इस साल के दिसंबर तक ऑनलाइन apply कर सकते है | PM Vishwakarma Yojana में आपको 15000 रुपए और 10 ,15 दिन का ट्रेनिंग कराया जायेगा और उसके साथ में आपको रोज 500 रुपए भी दिए जायेगे  

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है | What is PM Vishwakarma Yojana 

इस योजना के तहत सरकार कामगार और कारीगरों को आर्थिक रूप से मददत करना चाहती हैं
आर्थिक रूप से मजबूत करने कि सरकार गारंटी देती हैं

Also Read: PM Vishwakarma Yojana 2024: Online Application Form Apply

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश क्या है 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कारीगरों और शिल्पकारों की समृद्ध परम्परा को संरक्षित करना और इसे विकसित करना है इस योजना द्वारा सस्ती व्याज दरों पर कई प्रकार के कारीगरों को लोन अथवा ऋण उपलब्ध कराना है इस योजना में शामिल है शिल्पकार, लोहार,सुनार , कारीगर, बुनकर, कुम्हार, खिलौना बनाने वाले, आदि शामिल हैं। सरकार द्वारा सभी को प्रमाण पत्र और 🆔 प्रदान किया जा रहा है प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना में आपको कैसे ट्रेनिंग मिलेगी केसे टूल किट मिलेगी और केसे आपका फार्म approve kiya जायेगा |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कैसे क्या करना होगा?

जैसे ही आप अपना फार्म भर देते हैं उसके बाद आपका फार्म ग्राम पंचायत के पास जाएगा वेरिफाई करने के लिए भेज दिया जायेगा ग्राम पंचायत स्तर पर ये चेक किया जाएगा कि फार्म भरने बाला व्यक्ति कारीगर है, शिल्पकार है ya दर्जी है मतलब आपने जो जानकारी फार्म में भरी है वो सही है यानही।

  • ग्राम पंचायत स्तर पर फार्म वेरिफाई होने के बाद फार्म को जिला स्तर पर वेरिफाई होने के लिए भेज दिया जायेगा।
  • जिला स्तर पर फार्म वेरिफाई होने के बाद राज्य स्तर पर वेरिफाई होने के लिए भेज दिया जायेगा
  • सभी स्तर से फार्म वेरिफाई होने के बाद संबंधित क्षेत्र के जो ट्रेनिंग सेंटर है उनके पास डाटा जायेगा
  • ट्रैनिन सेन्टर से आपको सूचना दी जाएगी और ट्रेनिंग के लिए आपको कॉल आएगा।
  • ट्रेनिंग के लिए आप अपने नजदीक के ट्रेनिंग सेंटर पर जा सकते है जब भी आपके पास समय हो।
  • ट्रेनिंग 5 दिन और 20दिन का है जो आपको सही लगे आप ट्रेनिंग ले सकते है
  • ट्रेनिंग के बाद आपका एक छोटा सा एग्जाम होगा जिसमे 5,7, प्रश्न आपके काम से संबंधित होगे। बहुत ही आसान से प्रश्न होगे।
    आपके पास एक android mobile होना चाहिए क्युकी इसी android mobile se आपको एग्जाम देना होगा। जैसे ही आपकी exam clear होता है आपको 🆔 ओर प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना में फार्म का स्टेटस कैसे check करे?

 

  • सबसे पहले आपको विश्वकर्मा योजना की official website PM Vishwakarma Yojana पे जाना होगा 
  • अगर आपने प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना में फार्म भरा है तो सबसे पहले आपको login करना होगा साथ ही फार्म अपना mobile number डाले
  • Mobile नंबर डालते ही आपके पास एक OTP आएगा 2,3,4, बार OTP डालने से आपका फार्म नही खुल रहा तो इसका मतलब ये नहीं कि आपका मोबाइल नंबर गलत है Error आने का मतलब है कि वेबसाइट busy है
  • कुछ देर बाद आपका फार्म खुल जाएगा
  • कुछ देर बाद आपका OTP मान्य हो जाएगा
  • जो भी OTP आपके मोबाइल पर आएगा उसे आपको 3 मिनट में टाइप करना है
    OTP मान्य होते ही आपको continue पर क्लिक करना है
  • वेबसाइट के डैशबोर्ड पर आप अपने फार्म का स्टेटस चेक कर सकते है

अगर आपका फार्म अभी तक ग्राम पंचायत स्तर पर वेरिफाई नही हुआ है तो आप खुद जाकर ग्राम पंचायत में अपना फार्म वेरिफाई करा सकते है इससे आपका एक स्टेप क्लियर हो जाएगा और आपका फार्म आगे चला जाएगा।
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना में ट्रेनिंग लेने के 10,15, दिन बाद आपको 15000 रुपए tool kit के रूप मे दे दिया जायेगा।
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट से ही आप अपना प्रमाण पत्र पीडीएफ के रूप मे डांनलोड कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है कैसे करे Online Apply 2024 | PM Vishwakarma Yojana New Online Apply Rules 2024”

Leave a Comment